परम् पूज्यनीय सन्त शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास जी की 262 वी.जयंती के अवसर पर ध्वज रोहण का कार्यक्रम बुन्देली में सम्पन हुआ।
Editor -
छत्तीसगढ़ सेवा
दिसंबर 26, 2018
महासमुन्द -: हफ्ते भर से चल रहा परम् पूज्यनीय सन्त शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास जी की 262 वी.जयंती ग्राम पंचायत बुन्देली सतनामी पारा में 25 दिसंबर को परम् पूज्यनीय सन्त शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास जी की 262 वी.जयंती के अवसर पर ध्वज रोहण का कार्यक्रम सम्पन हुआ। पंथी नृत्य भी आकर्षण का केन्द्र रहा ! ग्रामीण क्षेत्र से समाज के लोग बड़ी संख्या मे पहुचे।
ग्रामीण अंचल के सतनामी समाज द्वारा पंथी नृत्य, एवं रात्री 10 बजे नाच पार्टी क प्रोग्राम शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति रही !
जिसमें सतनामी समाज के किशोर सोनवानी,अगनुराम प्रभाकर,मनीराम सोनवानी, चंदू राम डहरिया,आसाराम बंजारे, पतिराम महिलांगे,प्यारेलाल प्रभाकर,बिसाहू जांगड़े,महंगू जांगड़े,कन्हैया लाल बंजारे,मनोज सोनवानी,पाल दास बलिहार, एवं समस्त सतनामी समाज।