पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में ग्राम कसीबहरा (मौलीमुडा) में आर्य प्रकाश चन्द्राकर द्वारा निशुल्क पांच दिवसीय योग का प्रशिक्षण


सोमनाथ टोंडेकर महासमुंद:-पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में ग्राम कसीबहरा (मौलीमुडा) में आर्य प्रकाश चन्द्राकर द्वारा निशुल्क पांच दिवसीय योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

ग्रामीणों को योग आसान व प्रसन्न रहने के फायदे बताते जा रहे है एवम गंभीर बीमारियों का आयुर्वेदिक उपचार की भी जानकारी दी जा रही है योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने योग समिति का गठन किया जा रहा है जिसमे सभी ग्रामीण प्रातः कालीन योग्गाभ्यास कर सके व वैदिक दिनचर्या को अमल कर सके ग्राम कसीबहरा में योग शिविर आयोजन व प्रबंधन में सेत राम निषाद रजऊ निषाद दुर्गेश निषाद लुकेश निसाद अजय ठाकुर गणेश निषाद मुकेश निषाद  डोमन निषाद आदि का प्रमुख सहियोग प्राप्त हो रहा है

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !