महासमुंद। ठंड शुरू होने के बाद भी कड़ाके की ठंड का अहसास लोगों को हो रहा था, पर हल्के ठंड से लोग काफी राहत महसूस कर रहे थे। तभी दो दिन से मौसम ने एकाएक करवट लिया और पूरा वातावरण कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया। पिछले दो दिनों से आसमान पर छाए काले बादल के कारण ठंड का कोई खास असर नहीं था, लेकिन बीते शाम से शहर में बारिश शुरू हो गया और कड़ाके की ठंड से लोगों की कंपकंपी छुटने लगी। कल रात से लगातार हल्की बारिश के कारण आज कड़ाके की ठंड लोगों को घरों में ही दुबके रहने को मजबुर कर दिया और शहर की सड़के भी बारिश व ठंड के कारण विरान नजर आ रही थी।
कल शाम के बाद से हल्की बारिश शुरू हो गई। रात के दौरान रूक रूक कर हो रही बारिश आज सुबह से अनवरत दोपहर में भी जारी थी। कड़ाके की ठंड के कारण लोग घरों में ही दुबके नजर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि इस बारिश से बचने के लिए लोग जहां रैनकोट का सहारा ले रहे थे। वहीं ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का उपयोग किए हुए थे और घरों से निकलने में ाी कतरा रहे थे। मौसम में पूरी तरह ठंडक घुल चुकी थी और जानकारों का कहना है कि बारिश के दौरान ठंड लगने के साथ ही जब मौसम साफ होगा, तो ठंड का असर पहले से अधिक बढ़ जाएगा। ऐसे में लोगों को अब कड़कड़ाती ठंड से बचने की चिंता भी सताने लगी है। वहीं बीते रात से लगातार हो रही हल्की बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दिया है और लोग घरों में दुबके रह कर ठंड से बचने का उपाए कर रहे हैं।