भूपेश का ऐसे हुआ ‘राजतिलक’, राहुल और मनमोहन की मौजूदगी में ली शपथ….

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के नए मुख्‍यमंत्री के रूप में भूपेश बघेल ने शपथ ले ली है। राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्‍हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहूल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, फारूख अब्‍दूल्‍ला, एमके स्‍टैलिन, मोतीलाल वोरा, राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, पांडिचेरी के मुख्‍यमंत्री नारायण सामी, बीके हरिप्रसाद, राजबब्‍बर, नवजोत सिंह सिद़धू, शरद यादव, राजस्‍थान के उप मुख्‍यमंत्री सचिन पायलट, राजीव शुक्‍ला, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, आनंद शर्मा, गुरूदास कामथ, मल्लिकार्जुन खड़गे, मोहसिना किदवई, नवीन जिंदल, कांग्रेस प्रवक्‍ता जयवीर शेरगिल, रागिनी नायक मौजूद थे।
समारोह में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ रमनसिंह, भाजपा से बृजमोहन अग्रवाल, रमशिला साहू, समेत भाजपा के कई नेता भी मौजूद थे। वहीं महागठबंधन में शामिल 10 अलग-अलग दलों के देशभर के नेता मौजूद थे।




मुख्‍यमंत्री के रूप में भूपेश बघेल ने बलबीर सिंह जुनेजा मेमोरियल इनडोर स्‍टेडियम में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में अब तक कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष रहे टीएस सिंहदेव और दुर्ग से सांसद रहे ताम्रध्‍वज साहू ने भी मंत्री पर की शपथ ली है।


इस मौके पर पूरे छत्‍तीसगढ़ के 68 विधानसभा सीटों पर जीत का परचम लहराने वाले सभी विधायक समेत कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्‍या में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। खराब मौसम और मौसम की खराबी के कारण शपथ ग्रहण समारोह के स्‍थान परिवर्तन के बावजूद बड़ी संख्‍या में प्रदेशभर के लोग यहां शामिल हुए।

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !