महेश कुम्हार बागबाहरा:-कल गृह ग्राम तुपकबोरा में समाज के माता पिता स्वजाति भाई बहन एवं ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ कुराल पूजा में मुख्य जजमान होने का सौभाग्य मिला एवं हमारे मुख्य पुरोहित के द्वारा चक्रधारी विष्णु भगवान एवं जिनकी अंश से जिसके आशीर्वाद से हम इस धरती पर आये ओ महान हमारे माता पिता स्वरूप रुद्रपाल एवं माता रत्नेश्वरी के जीवन स्वरूप कथा श्रवण का बहुत ही आनंद रूपी सौभाग्य मिला।
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े


