BREAKING VIDEO:पिथौरा,समीप के ग्राम गोड़बहाल के हाई स्कूल परिसर में ही ग्राम की एक छात्रा ने अपने शरीर मे मिट्टी तेल डाल कर आत्महत्या कर ली


टेकराम निर्मलकर:-महासमुन्द पिथौरा,समीप के ग्राम गोड़बहाल के हाई स्कूल परिसर में ही ग्राम की एक छात्रा ने अपने शरीर मे मिट्टी तेल डाल कर आत्महत्या कर ली ।आत्महत्या का स्पस्ट कारण अज्ञत है।



विकास खण्ड मुख्यालय के समीप के ग्राम  गोडबाहल के हाई स्कूल के कक्षा नवमी में अध्ययनरत छात्रा  हेमा निषाद पिता गणेश निषाद (15 ) ने आज अपने ही स्कूल में अपने ऊपर मिट्टी तेल डाल कर आत्महत्या कर ली है।ज्ञात हो कि आज क्रिसमस एवम शीतकालीन अवकाश के कारण स्कूल बंद है।घटना के बारे में ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि नाबालिग मृतिका इसी स्कूल की कक्षा नवमी में अध्ययन रत थी।उसके बाद कोई 10 बजे ग्राम के स्कूल प्रांगण में हेमा जली अवस्था मे दिखाई दी। पिथौरा पुलिस घटना के बाद घटना स्थल पहुच कर घटना की जांच में जुट गई है।


Tags
ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !