महासमुन्द:- IOCL द्वारा अपने स्थापना दिवस पर पुलिस अधीक्षक महासमुंद संतोष सिंह व इसमे योगदान देने वाले उस समय के क्राइम व साइबर सेल को 30000 का चेक एवम प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
विवरण
प्रार्थी अखिल सिंह परिहार पिता अजब सिंह परिहार सहायक प्रब्रधंक इंडियन आॅयल कार्पोरेशन आरंग द्वारा पाईप लाईन दबाव में गिरावट होने से चेक करने पर पता चला कि पाईप लाईन से 20000 लीटर डीजल चोरी कर ली गई है। जिस पर दिनांक 26-07-2018 को थाना सरायपाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम चट्टीगिरौला थाना सरायपाली में स्थित इंण्डियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड की पाईप लाईन में सेध कर कुछ अज्ञात लोगो द्वारा 20000 लीटर की डीजल चोरी तथा थाना सिंघोडा के पास सेधमारी किया गया है।
जिस पर थाना सरायपाली में अप0क0 234/18 धारा 379 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया है। यह चोरी पारादीप उडिसा से महासमुन्द होकर रायपुर जाने वाली पाईप लाईन पर सेघमारी कर चोरी किया जा रहा था चोरों ने झारसुगुडा होकर सरायपाली से गुजरने वाली पाईप लाईन सेघमारी कर सिंघोडा एवं सरायपाली में चोरी के प्रयास एवं चोरी घटना को अंजाम दिया था जिस पर थाना सरायपाली में अप0 क्रं0 234/18 धारा 379 भादवि0 एवं थाना सिंघोडा अप0 क्रं0 84/18 धारा 379, 511 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था । महासमुन्द पुलिस के लिए यह एक चुनौती थी छत्तीसगढ एवं उडिसा राज्य में लगातार होने वाली इंण्डियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड की पाईप लाईन में सेघमारी घटना को रोंका जाये तभी पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री संतोष कुमार सिंह के निदेसन में क्राइम ब्रांच एवं साइबर सेल के टीम द्वारा बड़ी अथक प्रयास एवं कड़ी मेहनत के द्वारा आरोपी 01- गुड्डा चैधरी पिता स्व. शंकर सिंह चैधरी उम्र 36 वर्ष सा. शांतिनगर दामोदरपुर मथूरा (उ0प्र0) 02- दलबीर सिंह पिता हुबलाल सिंह उम्र 38 वर्ष ग्राम बरारी थाना फरा जिला मथूरा (उ0प्र0) 03- मनोज कुमार महाकुल पिता लिंगराज महाकुल उम्र 32 वर्ष सा0 बढ़गावं थाना बढगांव जिला सुंदरगढ़ (उड़िसा) 04- तुलेश्वर यादव उर्फ तुल्ल मामा कौरसेल पिता मनबोध उम्र 53 वर्ष सा0 कुम्बाहाल जिला सुंदरगढ़ (उड़िसा) को गिरफ्तार किया गया कीमति करीब 38,00,000/- को जप्त किया गया तथा आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त किया। तथा आरोपियों से न केवल महासमुन्द जिला छत्तीसगढ में हुई 02 घटनाओं का खुलासा हुआ बल्कि उडिसा राज्य में किये गये 1,10,000 लीटर डीजल कीमती लगभग 01 करोड रूपये की चोरी का खुलासा किया गया क्राईम ब्राॅच के इस कार्य को इंण्डियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारीयों एवं सुरक्षा अधिकारीयों ने सराहना करते हुये कहा है कि क्राईम ब्राॅच की इस कार्यवाही से छत्तीसगढ पाईप लाईन में चोरी की श्रृखलां प्रारंभ होती उस पर विराम लगेगा। जिसमें इंडियन ऑयल SLRC सेक्टर 26 नया रायपुर के द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला महासमुन्द एवं SI परेश पांडेय , SI संजय सिंह राजपूत, ASI विकाश शर्मा, प्रआर. मिनेश ध्रुव, आर. शुभम पांडेय , अजय जांगड़े, रवि यादव, पंकज शर्मा, कामता आवडे, वीरेंद्र नेताम, लाल राम कुर्रे को 30 हजार केश आवड़ एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।
जिस पर थाना सरायपाली में अप0क0 234/18 धारा 379 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया है। यह चोरी पारादीप उडिसा से महासमुन्द होकर रायपुर जाने वाली पाईप लाईन पर सेघमारी कर चोरी किया जा रहा था चोरों ने झारसुगुडा होकर सरायपाली से गुजरने वाली पाईप लाईन सेघमारी कर सिंघोडा एवं सरायपाली में चोरी के प्रयास एवं चोरी घटना को अंजाम दिया था जिस पर थाना सरायपाली में अप0 क्रं0 234/18 धारा 379 भादवि0 एवं थाना सिंघोडा अप0 क्रं0 84/18 धारा 379, 511 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था । महासमुन्द पुलिस के लिए यह एक चुनौती थी छत्तीसगढ एवं उडिसा राज्य में लगातार होने वाली इंण्डियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड की पाईप लाईन में सेघमारी घटना को रोंका जाये तभी पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री संतोष कुमार सिंह के निदेसन में क्राइम ब्रांच एवं साइबर सेल के टीम द्वारा बड़ी अथक प्रयास एवं कड़ी मेहनत के द्वारा आरोपी 01- गुड्डा चैधरी पिता स्व. शंकर सिंह चैधरी उम्र 36 वर्ष सा. शांतिनगर दामोदरपुर मथूरा (उ0प्र0) 02- दलबीर सिंह पिता हुबलाल सिंह उम्र 38 वर्ष ग्राम बरारी थाना फरा जिला मथूरा (उ0प्र0) 03- मनोज कुमार महाकुल पिता लिंगराज महाकुल उम्र 32 वर्ष सा0 बढ़गावं थाना बढगांव जिला सुंदरगढ़ (उड़िसा) 04- तुलेश्वर यादव उर्फ तुल्ल मामा कौरसेल पिता मनबोध उम्र 53 वर्ष सा0 कुम्बाहाल जिला सुंदरगढ़ (उड़िसा) को गिरफ्तार किया गया कीमति करीब 38,00,000/- को जप्त किया गया तथा आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त किया। तथा आरोपियों से न केवल महासमुन्द जिला छत्तीसगढ में हुई 02 घटनाओं का खुलासा हुआ बल्कि उडिसा राज्य में किये गये 1,10,000 लीटर डीजल कीमती लगभग 01 करोड रूपये की चोरी का खुलासा किया गया क्राईम ब्राॅच के इस कार्य को इंण्डियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारीयों एवं सुरक्षा अधिकारीयों ने सराहना करते हुये कहा है कि क्राईम ब्राॅच की इस कार्यवाही से छत्तीसगढ पाईप लाईन में चोरी की श्रृखलां प्रारंभ होती उस पर विराम लगेगा। जिसमें इंडियन ऑयल SLRC सेक्टर 26 नया रायपुर के द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला महासमुन्द एवं SI परेश पांडेय , SI संजय सिंह राजपूत, ASI विकाश शर्मा, प्रआर. मिनेश ध्रुव, आर. शुभम पांडेय , अजय जांगड़े, रवि यादव, पंकज शर्मा, कामता आवडे, वीरेंद्र नेताम, लाल राम कुर्रे को 30 हजार केश आवड़ एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।



