सोमनाथ टोंडेकर बागबाहरा:-वनांचल ग्राम कमारबासा में पतंजलि द्वारा निशुल्क पांच दिवसीय निशुल्क योग व संध्या कालीन गीता ज्ञान कर्म योग व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन जिला योगप्रचारक आर्य प्रकाश चन्द्राकर के संयोजन में किया गया
ग्रामीणों को प्रातः काल 6 से 8 बजे योगाभ्यास व संध्या काल गीता ज्ञान पर व्याख्यान देकर स्वस्थ सरीर व निर्मल मन के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया
कार्यक्रम के दौरान जागरूकता रैली वृक्षारोपण स्वक्षता अभियान आरोग्य सभा बाल सभा आदि कार्यक्रम में ग्राम में पांच दिन में आयोजित किये गए कार्यक्रम में मुख्यरूप से ग्रामीण सेतराम नवीन कुमार दामोदर टाइगर जयसिंग संतराम मेघराज ग्राम के आदिवासी युवाओ का विशेष सहियोग रहा।