तीन दिवसीय मानसगान सम्मेलन बुंदेली भगवान राम के चरित्र को करें आत्मसात

पिथौरा:-बुंदेली मे चल रहे तीनदिवसीय मानसगान सम्मेलन के समापन अवसर पर पहुंचे खल्लारी विधानसभा के नवनियुक्त विधायक माननीय द्वारिकाधिश यादव जी ने मानसगान सम्मेलन मे उपस्तिथ लोगों को संबोधित करते हुए कहा की श्री राम चंद्र जी के राह पर हम सभी  को चलना चाहिये  और  सही लोगों का हम सब को देना चाहिये जैसे रावण के साथ कुंभकरण और राक्षस थे और श्री राम चंद्र जी के साथ हनुमान जी और विभिषण थे इसलिए रावण को मारकर विजय हासिल करने वाले श्रीराम हमेशा सत्य की राहपर चलकर आदर्श बने उसी प्रकार हम सब श्रीराम के चरित्र को अपने जीवन मे उतारे  वहीं  विधायक ने गांव के एकता और भाईचारे  से गांव मे रामायाण भागवत और अनेकों कार्यक्रम होते है जो एकता और भाईचारे को मजबूत करता है वहीं     

बुंदेली के उपसरपंच पूनम मानिकपुरी ने  विधायक से  सडक डामरीकरण  नहर निर्माण और अस्पताल और डाक्टर मचका नाला मे डायवर्सन  एव विघालय मे शिक्षक की माँग की वही विधायिक ने  सरकार द्वारा किसानों की कर्ज माफी और पच्चीस सौ रुपया करने पर भी  सरकार को धन्यवाद देते हुये  बुंदेली से ठाकुरदिया वन मार्ग को डामरीकरण और गजगिधनी जलाशय के नहर लायनिग और पठियापाली मे नहर निमार्ण  जल्द ही  स्वीकृती कराने का आश्वसन दिये मानसगान सम्मेलन मे पैंतीस नामचीन मंडली भाग लिये वहीं  उपसरपंच पूनम मानिकपुरी पंच उमा मानिकपुरी सुरेखा दास समिति अध्यक्ष टेकलाल डडसेना किशोर सोनवानी  दिलिप साहु परमेश्वर डडसेना  गुनित साहु  निर्मल दास टीकाराम विश्वकर्मा शंकर दिवान नरेश सिंहा वैध प्रकाश घनश्याम साहु  द्वारा सभी मानस मंडली को श्रीराम चंद्र जी के स्मृति  चिंन्ह भेट किया गया इस  समापन अवसर पर भारी संख्या मे महिला पुरुष और छोटे बच्चे  उपस्तिथ थे.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
https://chat.whatsapp.com/En0HBcsufKX6nlvGvgXaGG
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !