महासमुन्द 23 दिसम्बर 2019/नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 के अंतर्गत मतगणना 24 दिसम्बर 2019 को प्रातः 09ः00 बजे से कृषि उपज मंडी पिटियाझर में होगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना कार्य के लिए महासमुन्द नगरपालिका परिषद् के सभी 30 वार्डों के लिए अलग-अलग मतगणना टेबल बनाए गए है। मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री सुनील कुमार जैन ने मतगणना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर श्री तोषण गिरी गोस्वामी ने प्रारूप-20, प्रारूप-21 एवं प्रारूप-22 भरने की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से बताया। साथ ही यह भी बताया गया कि मतगणना प्रारंभ के पहले उपस्थित गणना अभिकर्ताओं को मतगणना गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी तथा निर्धारित प्रारूप में उनके हस्ताक्षर लिए जाएगे सबसे पहले निर्वाचनकर्ता के मतमत्रों की गणना रिटर्निंग आफिसर के टेबल पर प्रारंभ होगी। उसके बाद मतपेटी में डाले गए मतो की गणना निर्धारित टेबलों पर होगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, आलोक पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर, पूजा बंसल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।