whatsapp का लेटेस्ट फीचर 2020

व्हाट्सएप ने कुछ दिनों पहले कॉल वेटिंग फीचर को जारी किया था।  इससे पहले इस फीचर को आईओएस के बीटा वर्जन पर dekha gaya tha। इस फीचर के आने के बाद यदि कोई यूजर व्हाट्सएप पर किसी से बात कर रहा है और इसी दौरान कोई दूसरा यूजर उसे कॉल करता है तो उसकी कॉल वेटिंग में दिखेगा।

ऐसे करेगा कॉल वेटिंग फीचर काम 

सबसे पहले apko बता दें अभी तक व्हाट्सएप पर बातचीत के दौरान दूसरा कॉल आता ही नहीं था, लेकिन अब कॉल वेटिंग का फीचर आ गया है। यह फीचर ठीक उसी तरह काम करेगा जिस तरह सामान्य कॉल वेटिंग का फीचर काम करता है। नए अपडेट में कॉल वेटिंग के दौरान ‘End & Accept’our ‘Decline’ का ऑप्शन मिल रहा है।
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !