महासमुन्द 24 दिसम्बर 2019/नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 के तहत नगरपालिका परिषद् महासमुन्द के लिए मतगणना आज यहां कृषि उपज मंडी पिटियाझर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में सवेरे 09ः00 बजे प्रारंभ हुआ । इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ल, महासमुन्द जिले की नगरपालिका परिषद् महासमुन्द, नगरपालिका परिषद् बागबाहरा एवं नगर पंचायत तुमगांव के लिए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, अपर कलेक्टर श्री जगदीश सोनकर, श्री शरीफ मोहम्मद खान, श्री आलोक पाण्डेय सहित अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारीगण, अभिकर्तागण उपस्थित थे। निर्वाचित वार्ड पार्षदों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
महासमुन्द नगरपालिका परिषद् की मतगणना सम्पन्न कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में
दिसंबर 24, 2019
Tags