सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़कों के किनारे अतिक्रमण हटाने पर जोर मालगांव में लगेंगे तीन स्टापर

 

गरियाबंद से थनेश्वर बंजारे की  रिपोर्ट

गरियाबंद 28 अक्टूबर 2020 /जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।  कलेक्टर छतर सिंह डेहरे की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में वाहन दुर्घटना रोकने व सड़को के किनारे अतिक्रमण हटाने पर जोर दिया गया। बैठक में अपर कलेक्टर जे.आर चैरसिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुखनंदन राठौर , प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी  एस.के साहू, नगर पालिका के सी.एम.ओ सुश्री संध्या वर्मा ,एसडीओ पीड्ब्ल्यूडी आर.आर ध्रुव, यातायात प्रभारी  देवेन्द्र वर्मा एवं धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर सम्मिलित हुए।

बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग राजिम से देवभोग तक निर्धारित पाइंट पर दुर्घटना रोकने संकेतक लगाने, यात्री वाहनों विशेषकर जीप, टैक्सियों में ओवर लोडिंग सवारी पर पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा गरियाबंद नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने पर भी जोर दिया गया। मालगांव में तीन स्टापर लगाने के निर्देश दिये गए तथा विगत दिनों में हुए सड़क दुर्घटना के आरोपी ड्रायवर के लायसंस निलंबित करने आर.टी.ओ को निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने शराब पी कर वाहन चलाने वाले और रोड़ किनारे बिना वजह अव्यवस्थित तरीके से वाहन पार्किंग करने वालो पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में गरियाबंद बस स्टैण्ड पर किये गए अतिक्रमण को हटाने, बस स्टाप के लिए जगह निर्धारित करने, तिरंगा चैंक के रोड को मार्किंग करने, पुल-पुलिया पर रंग-रोगन करने, गांधी मैदान पर पार्किंग व्यवस्था करने, सड़क में लावारिस पशुओं को हटाने तथा सड़कों पर गड्ढ़ों को पाटने के निर्देश दिये। इसी कड़ी में पुल-पुलियों के किनारे, ग्रामीण क्षेत्रों से मुख्य सड़क पर जुड़ने वाले सड़कों और घुमावदार सड़कों पर संकेतक लगाने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !