छुरा ग्रामीण अंचल में आज फिर कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा कुरेकेरा गांव कोरोना का नया हाटस्पाट बना

 

छुरा गरियाबंद छत्तीसगढ़ सेवा न्यूज़ के लिए रामकुमार यादव कि रिपोर्ट

छुरा ब्लाक मुख्यालय का कुरेकेरा गांव कोरोना का हाट स्पाट बनता हुआ दिख रहा है कल 8मरीज के बाद आज देर रात 4और कोरोना मरीज का पुष्टि हुई है वहीं अन्य जगहों से भी कोरोना संक्रमित मरीजों कि संख्या में इजाफा हो रहा है स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार ‌ग्राम अतरमरा से एक महिला, पोंड से दो पुरुष एक महिला,खड़मा से एक,पिपराही से एक,कोरोना मरीज सामने आए हैं जबकि बड़ी संख्या में मरीजों का संपर्क में आने वाले लोगों का टेस्ट किया जा रहा है आने वाले दिनों में जिले में मरीजों का संख्या में इजाफा होने की पूर्ण संभावना है।‌क्योकि बड़ी संख्या में अब बड़े हो या बच्चों को यह वायरस अपने चपेट में ले लिया है

वहीं भयावह स्थिति को देखते हुए छुरा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने संपूर्ण क्षेत्र को लाकडाऊन करने का निवेदन प्रशासन से किए हैं ताकि इसका फैलाव और संक्रमण फैलने से रोक लग सके पर अभी तक प्रशासन इतना गंभीर स्थिति होने पर भी खामोश है ये सवालिया निशान लगा रहा है

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !