छुरा गरियाबंद छत्तीसगढ़ सेवा न्यूज़ के लिए रामकुमार यादव कि रिपोर्ट
जिला पंचायत सदस्य केशरी ध्रुव आज नवरात्री पर्व पर जनसंपर्क करते हुए अपने ज़िला पंचायत क्षेत्र अंतर्गत रमईपाठ , और खोपलीपड़ाव पहुंची जहां माता को ओढ़नी चढ़ाकर क्षेत्र वासियों की खुशहाली की कामना
वहीं छुरा अंचल का सोरिद ग्राम में स्थित माता का मंदिर जंगलों के बीच पहाड़ पर है जहां बारह मास निरंतर आम का पेड़ से जल निकल रहा है नवरात्रि पर्व के विशेष दिन अष्टमी बडे ही उत्साह से मनाया जाता है ।अष्टमी दिवस पर जिला पंचायत सदस्य श् केसरी ध्रुव ने अपने समर्थको के साथ
सोरिद के रमईपाठ , खोपली पाठ मे विशेष
ॠगार अर्पित करते हुए पूजा-अर्चना कर अंचल व क्षेत्रवासियो के लिए सुख समृद्धि, ऐश्वर्य व अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना की । इस अवसर पर छुरा भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री पीलुराम यादव , घसियाराम यादव ,नरेश निषाद , संतराम मंडावी सहित ग्रामवासी उपस्थित थे