" देव जातरा गोबरा में शामिल होने पहुँचे छतीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव"


 छत्तीसगढ़ सेवा न्यूज़

मैनपुर(अमलीपदर)

मकरध्वज प्रधान

8817826305

मैनपुर- मुख्यालय मैनपुर के ग्राम पंचायत  छोटे गोबरा के आश्रित ग्राम बड़े गोबरा में बुधवार को देव जातरा का आयोजन किया गया था जिसमे शामिल होने आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव पहुचे तो सम्मान पूर्वक पूष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया व कार्यक्रम की शुभारंम्भ देवी देवताओं के विशेष  पूजा अर्चना रहित किया गया  महामंत्री सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आदिवासीयो की आस्था देव जातरा कार्यक्रम है प्रकृति से ही हमारा जीवन व समाज आधारित हैं,एव देव पूजा आदिवासियों की प्रधान सांस्कृतिक रूप में शामिल हैं इस दौरान सरपंच रामस्वरूप मरकाम,पूर्व सरपंच भूपेंद्र नेताम के नेतृत्व में ग्रामीणों की कई मूल भूत समस्या सड़क, नल-जल, बिजली,पुल-पुलिया उच्च स्कुली शिक्षा हेतु भवन निर्माण जैसे समस्याओं से ग्राम पंचायत के ग्रामीण जुझ रहे हैं जिन्हें लेकर आदिवासी कांग्रेस महामंत्री जनक ध्रुव जी को ज्ञापन सौंपा गया । इस विषय को लेकर ध्रुव ने आश्वासन देते हुए राज्य की कांग्रेस भूपेश बघेल सरकार को मूल भूत समस्याओं से अवगत करवाया जाएगा कहा इस उत्सव में प्रमुख रूप से सरपंचों सहित गाड़ाराय सोरी,रामरतन नेताम,रायसिंह सोरी,जगेश यादव,भवर लक्ष्मण सोरी,हीरालाल सोरी,पूर्व सरपंच रेखा बाई,सातो बाई,कुवारी बाई,सुनीता, प्रमिला,आसमोतीन मेहतर नेताम दसरथ नेताम, फूलसिंह राम सिंह सोरी,व रामदयाल नेताम तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !