बारूका स्थल पर्यटक चिंगरापगार जंगल मे मिली एक महिला की लाश

गरियाबंद--गरियाबांद से इस वक़्त की बड़ी खबर है, जहां बारुका चिंगरापगार के जंगल में एक महिला की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है, ग्रामीणों ने जंगल मे महिला की लाश पड़ी देखकर पुलिस को इसकी जानकारी दी जिस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची हुई है ।


महिला की पहचान अब तक नही हो पायी है, मृतक महिला कहा कि रहने वाली है, और चिंगरापगार के जंगल तक कैसे और किसके साथ पहुँची ये बड़ा सवाल है, बहरहाल पुलिस जांच में जुट गयी है, और मृतक महिला की शिनाख्ती में लगी हुई है, प्रथम दृष्टया मामले को देखते हुए ये लगता है, कि महिला की बेरहमी से किसी धारदार हथियार से हत्या की गयी है, फिलहाल इस पूरे मामले की तफ्तीश गरियाबंद पुलिस कर रही है ।

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !