गरियाबंद/फिंगेश्वर--- मामला गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लाक के छुइहा गाँव के तालाब के पास का है। बता दे कि तीन नाबालिक बच्चे ग्राम जोगीडीपा से अपने गाँव जेन्जरा पांडूका जा रहे थे। तभी तालाब के पास टर्निग में यह घटना हुवा।तीनो नाबालिक है ।जो ग्राम जेन्जरा के निवासी है।
वैसे मोटर सायकिल गाड़ी हीरो होंडा स्पेलन्डर cg 23 h 3660 में तीन नाबालिक थे। पर एक लड़के को बहुत ज्यादा चोट आई जिसके सिर, तथा नाक से खून बह रहा था जो बेहोश थे।एक को मामूली चोट आई है।एक पूरी तरह स्वस्थ है। मौके पर मौजूद लोगों ने 108 को फोन कर एम्बुलेंस बुलाया। और मौके पे तत्काल एम्बुलेंस पहुँचे। और घायलो को राजिम सरकारी हास्पिटल ले गये। मौजद लोगो की यह मदद बहुत ही सहरानीय रहा।
सड़क दुर्घटना में दो नाबालिक घायल।
दिसंबर 31, 2020
Tags