"कांदाडोगर बना सैलानियों के लिए आकर्षक का केंद्र,यहाँ पिकनिक मनाने पहुंचते है भारी" लोग.....!


 छत्तीसगढ़ सेवा न्यूज़
मैनपुर(अमलीपदर)
मकरध्वज प्रधान
8817826305

मैनपुर- गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लाक से गोड़ियारी(अमलीपदर) में स्थित एक बहुत ही सुन्दर खूबसूरत पहाड़ है,जो पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र इस समय बना हुआ है यहाँ की मुख्य कारण पौराणिक मान्यताओं पर आधारित होने से लोगो को आने पर मजबूर कर देती है,इस पहाड़ में चौरासीगढ़ कि देवी माता कुलेश्वरींन व कचना ध्रूव विराजमान हैं।और इस पहाड़ के नीचे हि प्रतिवर्ष अक्टूबर माह विजय दशमी के दिन भव्य मेला का आयोजन किया जाता है जो क्षेतीय के लिए प्रमुख मेला होती है,बताया जाता है कि इस पहाड़ के नीचे एक दैवीय सरोवर है जो देवी देवताओं की शक्ति से निर्मित हुई है जिसकी पानी कभी नही सुकता।वही पर्वत के दक्षिण दिशा में जोगीमठ नामक एक पथरों से निर्मित गुफ़ा है आदिकाल मे सरभंग ऋषि यहाँ तपस्यारत थे जिसकी बनावट प्रतिमा आज भी विद्यमान है,यहाँ की मान्यता ये है कि दण्डकारण्य कहा जाने वाला कांदाडोंगर पर्वत पर भगवान श्री राम-लक्ष्मण जी ने सीता माता की खोज करते दौरान कन्द फल मूल खाकर कुछ ब्यतित किए थे,ऐसे अनेकों मान्यताएं पर्वत के बारे सुनने को मिलती है ।जो हजारों के तादात में सैलानियों के लिए आकर्षक का केंद्र बना हुआ है।छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत प्रमोद कुमार जोगी के कार्यकाल में यहाँ पर्वत के टॉप तक चढ़ने हेतु सीड़ी का निर्माण जा रहा था जो आज भी अधूरा पड़ा है कई बार स्थानीयों द्वारा मांग की गई कि इसे पर्यटक स्थल का दर्जा प्राप्त हो लेकिन आज भी कांदाडोगर पर्वत पर्यटक स्थल बनने बाट जोह रहा है।।

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !