चिंगरा पगार पर्यटन स्थल में मिली महिला की लाश की हुई पहचान

गरियाबंद-- जिला मुख्यालय गरियाबंद से महज 15 किलोमीटर की दूरी में स्थित चिंगरा पगार पर्यटन स्थल में जो महिला की लाश मिली थी। उनका पहचान कर लिया गया है।थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद द्वारा मर्ग कायम उपरांत अपराध कायम किया गया था। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक जिला गरियाबंद के द्वारा मृतिका के पहचान था वारिसानो के पता तलास हेतु थाना प्रभारी वेदवती दरियों को निर्देशित किया गया था। जिसके उपरांत आसपास के सरहदी जिला थानों में सूचना भेजी गई थी सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रो में प्रकाशित किया गया था ।
जिसके उपरांत ग्राम बेलौदी थाना मगरलोड जिला धमतरी निवासी ईश्वर साहू के द्वारा अपनी पत्नी के रूप में पहचान किया गया। जिसके बाद मृतिका के शव को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !