Mahasamund News उपार्जन केन्द्र सल्डीह के फड़ प्रभारी (विक्रेता) निलंबित



महासमुन्द। अनुराग प्रधान फड़ प्रभारी एवं विक्रेता प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित सल्डीह पंजीयन क्रमांक 1253 को धान के सुरक्षित उपार्जन केन्द्र में धान के सुरक्षित रख-रखाव में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है। 


सहकारिता विस्तार अधिकारी पिथौरा द्वारा बीते शुक्रवार को धान उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्होंने पाया कि उपार्जन केन्द्र सल्डीह में धान का कोई भी स्टेक व्यवस्थित नहीं  है और ना ही धान के स्टेकों को ढककर रखा गया। 


धान के बारदाने अव्यवस्थित होने के कारण भौतिक सत्यापन किया जाना संभव नही हो पाया। इस संबंध में कारण बताओ नोटीस जारी किया गया था, संतोषजनक जवाब ना होने एवं लापरवाही के कारण समिति हित को देखते हुए प्राधिकृत अधिकारी ग्रामीण सेवा सहकारी समिति सल्डीह द्वारा तत्काल प्रभाव से श्री अनुराग प्रधान को निलंबित कर दिया गया है।

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !