तुमगांव नगर पंचायत को स्वच्छ्ता के क्षेत्र में मिला सम्मान

 

नगर पंचायत की स्वच्छ्ता दीदीयों कर्मवीरों मितानिनों का किया सम्मान 

तुमगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश के महासमुंद जिले के एकमात्र तुमगांव नगर पंचायत को स्वच्छ्ता  सर्वेक्षण रैंकिंग सम्मान मिला है , स्वच्छता के छेत्र में विगत कई महीने से निरंतर अग्रणी पहचान बना चुकी नगर  पंचायत तुमगांव को 23 नवंबर को नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर सीमओ सौरभ तिवारी  ने छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के हाथों स्वच्छ्ता के छेत्र में नगरीय निकाय तुमगांव को सम्मान मिला। सम्मान प्राप्त पश्चात तुमगांव नगर आगमन पर नगर पंचायत अध्यक्ष सीमओ का जोरदार आतिश बाजी के साथ सभी जनप्रतिनिधियों नागरिको ने स्वागत किया। 

और नगर पंचायत के सभागार के सम्मान समारोह का आयोजन किया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने स्वछता सम्मान को समस्त स्वच्छ्ता दीदीयों एवं स्वछता मित्रो  को समर्पित करते हुए उन्हें भेंट किया  तथा इस दौरान नगर पंचायत क्षेत्र में स्वास्थ्य मितानिनों का भी सम्मान किया गया। नगर पंचायत तुमगांव अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर ने कहा कि आज नगर पंचायत को स्वच्छ्ता के क्षेत्र में मिला यह सम्मान निश्चित रूप से सभी स्वच्छ्ता दीदीयों एंव स्वच्छता मित्रों के सहयोग तथा शहरवाशियों के योगदान से ही मिला है। वही हम सभी आज अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है, कि जिला मुख्यालय से लगा हुआ सबसे छोटा नगर पंचायत तुमगांव को स्वच्छ्ता की दिशा में प्रदेश में अग्रणी स्थान पर स्थापित कर पाया है।

वही इस अवसर पर नगर पंचायत सीएमओ सौरभ तिवारी ने भी स्वच्छ्ता दीदीयों एवं मित्रो का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें इसी तरह से सदैव कार्य करने की भी बात कही वही नगर पंचायत उपाध्यक्ष पप्पू पटेल ने भी कहा कि आज तुमगांव नगर पंचायत के सभी वर्गों  के नागरिक अपने शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में अपना भरपूर योगदान दे रहे है एंव पंचायत के समस्त पार्षदगण एल्डरमेन भी जिस सक्रियता के साथ नगर पंचायत के कार्यो में अपना सहयोग करते है इसी के प्रतिफल स्वरूप आज यह नगरीय निकाय स्वच्छ्ता की दिशा में सर्वश्रेष्ठ सम्मान से नवाजा गया है। 

24 नवम्बर को आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर, उपाध्यक्ष पप्पू पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सौरभ तिवारी पार्षदगण विजय बांधे, गजेन्द्र साहू, गौतम सिन्हा, धर्मेन्द्र यादव, के के साहू, गंगा निषाद, शैलेन्द्र सेन, मानसिंग ध्रुव, मति सरस्वती मूर्ति, मति महेष्वरी धीवर, मति अन्नपूर्णा निर्मलकर, मति नीरा शिव साहू, मति उमा देवी दादू राम नायक, एल्डरमेन सलीम भाटी हर्ष शर्मा , थानु साहू, सासंद प्रतिनिधि सुरेश निर्मलकर, विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश यादव, वरिष्ठ नागरिक, चैनु राम साहू, शिव यादव, राकेश तिवारी, होरीलाल निर्मलकर, द्रोणाचार्य साहू, विनोद गहरवाल, डोमार पटेल, कौसल यादव, त्रिलोचन साहू, रोशन साहू, गणमान्य नागरिक कर्मचारीगण उपस्तिथ रहे।

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !