राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजना अंतर्गत बागबाहरा में लगाया गया शिविर सैकड़ों हितग्राही हुए लाभान्वित

महासमुंद 28 नवम्बर 2021/ राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजना के अंतर्गत 27 नवम्बर को पब्लिक उच्चतर माध्यमिक शाला बागबाहरा में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों के लिए कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 332 दिव्यांगजन, वरिष्ठजन 57 तथा 139 छात्र-छात्राओं का इस प्रकार कुल 528 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इस शिविर में एलिम्को टीम कानपुर के द्वारा 36 चस्मा, 24 ट्रायसायकल, 16 कृत्रिम दांत, 10 मोटराइज्ड ट्रायसायकल, 55 श्रवण यंत्र, 20 कैलिपर्स, 30 बैसाखी, 16 छड़ी, 02 स्मार्ट फोन, 06 ब्रेलकिट एवं 11 व्हील चेयर हेतु परीक्षण कर निःशुल्क प्रदाय करने हेतु चिन्हांकित किया गया। शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड के द्वारा 139 नवीन दिव्यांग प्रमाण पत्र, 144 नवीनीकरण तथा 317 युडीआईडी प्रमाण पत्र बनाया गया। उक्त प्रमाण पत्र को शिविर स्थल पर ही वितरित किया गया। इस शिविर में महासमुन्द जिले में पांचों जनपदों में से सर्वाधिक हितग्राही लाभांन्वित हुए। 
   शिविर में जनपद अध्यक्ष बागबाहरा श्रीमती श्वेता हितेश चन्द्राकर, जनपद उपाध्यक्ष बागबाहरा भेखलाल साहू, सांसद प्रतिनिधि हितेश चन्द्राकर एवं अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधिगण तथा डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बागबाहरा, उपसंचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह के मार्गदर्शन में एवं श्री वृन्दावन पटेल शिविर नोडल अधिकारी, श्री ए.पी.द्विवेदी शिविर प्रभारी एवं समाज कल्याण एवं जनपद पंचायत बागबाहरा तथा शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारियों के सहयोग से शिविर सम्पन्न हुआ।
ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !