ज़िले में धान खरीदी शुरू कलेक्टर ने तीन धान ख़रीदी केंद्रों का किया निरीक्षण

    





महासमुंद 01 दिसंबर 2021/-  पूरे छत्तीसगढ़ सहित महासमुंद ज़िले के सभी पुराने और नवीन 149 धान उपार्जन केंद्रों में आज बुधवार से धान ख़रीदी की शुरुआत हो गई । कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग पटेल के साथ महासमुंद से सटे ग्राम बेलसोंडा,बिरक़ोनी और काँपा धान ख़रीदी  केंद्र में की जारी धान ख़रीदी का निरीक्षण किया । बेलसोंडा केंद्र कलेक्टर ने घोडारी  के किसान श्री ख़ोरवाहरा निषाद  की  धान का प्रथम कांटा किया गया.। धान तौल कर ख़रीदी की शुरुआत की । इस केंद्र में आसपास के किसान टोकन के हिसाब से  धान विक्रय हेतु लाए है । किसान निषाद 200 कट्टा धान बेचने लाए । वही काँपा धान ख़रीदी  केंद्र में कृषक हिरुराम निर्मलकर भी 86 कट्टा धान बेचने लाए । इस अवसर पर अनुविभाग़ीय अधिकारी राजस्व श्री भागवत जायसवाल, सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी और धान बेचने आए कृषकगण मौजूद थे। 

   कलेक्टर सिंह  ने कहा कि आज से धान बेचने और खरीदने की शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि धान ख़रीदी केंद्रों पर किसानों को किसी तरह की कोई दिक़्क़त या परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है। ज़िले के सभी धान उपार्जन  केंद्रों में समूचित व्यवस्था की गई है। किसान जारी टोकन मे दिए तारीख और दिन के हिसाब से केंद्र पहुँचकर अपना धान बेच सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार 11 नए धान केंद्र बनाए गए है । अब महासमुंद ज़िले के कुल 149 खरीफ विपणन धान उपार्जन केंद्र हो गए है ।

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !