सप्ताह भर में अलग अलग मामलों में 02 नाबालिग अपहृता दीगर जिलों से बरामद, पिथौरा पुलिस की कार्यवाही

पिथौरा / पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  आकाश रॉव गिरपुंजे एवम एसडीओपी पिथौरा विनोद मिंज  के मार्गदर्शन में  नाबालिग अपहृतों के पता तलाश हेतु मुहिम चलाने  जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को  निर्देशित किया गया था। 


इसी क्रम में थाना पिथौरा में दिनाक  18/07/22 को प्रार्थी द्वारा  थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिक पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर  कर भगा ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराधी के विरुद्ध थाना पिथौरा में अपराध क्रमांक 152/22 धारा 363 ipc  कायम कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थीं इसी दौरान थाना प्रभारी राकेश खुटेश्वर को दिनांक 25/07/2022 के जरिये मुखबिर से सुचना मिला की आरोपी अपहृता को जिला  मुंगेली में लेकर रखा था की सूचना पर  त्वरित कार्यवाही करते हुए हमराह स्टाफ रवाना होकर जिला मुंगेली  में दबिश दिये जहा आरोपी यशवंत जांगड़े पिता कलेश्वर जांगड़े 19 साल निवासी कोदवाबानी थाना लालपुर के कब्जे से अपहृता को बरामद किया गया। 


प्रकरण में आरोपि के सहायक रिश्तेदार विश्वनाथ निषाद पिता भैयाराम उम्र 32 साल  निवासी कोदवाबानी थाना लालपुर  को धारा  363 366,376,(2)( ढ)  भादवि, 4, 6 पॉस्को एक्ट  में गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ़्तार कर रिमांड पर भेजा गया ,संपूर्ण कार्यवाही में  थाना प्रभारी  राकेश खुटेश्वर, सउनि सिकंदर भोई, प्रधान आरक्षक दयासागर भोई , महिला प्रधान आरक्षक सायमा अंबेलकर आरक्षक शैलेश ठाकूर आरक्षक मिहिर बिसी, एवं साइबर सेल आरक्षक रवि यादव व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !