केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना में कुछ पंजीकृत निजी अस्पताल प्रबंधन की मनमानी और फर्जीवाड़े पर छत्तीसगढ़ सरकार ने कार्रवाई की है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीस से अधिक पंजीकृत अस्पतालों पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
गौरतलब है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत भर्ती मरीजों से फीडबैक ली जा रही है। इसमें मरीजों से अतिरिक्त राशि लिए जाने, उपचार में शिकायत, अस्पताल में साफ-सफाई के साथ चिकित्सक और स्टाफ के व्यवहार संबंधी जानकारी शामिल हैं।
ऐसे अस्पताल जिनके द्वारा अतिरिक्त राशि लेने की पुष्टि हुई है, उनके खिलाफ अर्थदंड की कार्रवाई की जा रही है। जिले के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिला स्तर पर विशेषज्ञ चिकित्सक की टीम बनाकर निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया जाए।