(प्रगतिशील छ०ग० सतनामी समाज की जिलास्तरीय बैठक मे लिया गया)
(डिगेश कुमार चेलक) - प्रगतिशील छत्तीसगढ सतनामी का जिला स्तरीय बैठक बागबाहरा के नवनिर्मित सामाजिक भवन में जिला, ब्लॉक व अठगंवा परिक्षेत्र के पदाधिकारीयो की उपस्थिति में रखा गया जिसमें समाज के विभिन्न विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया।
11 अगस्त को अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम महिला सांसद ममतामई मिनी माता की पुण्यतिथि प्रत्येक गांव ,अठगंवा व ब्लॉक स्तर पर श्रद्धांजलि सभा रखकर सामाजिक भवनो के पास वृक्षारोपण माननीय प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील अनुरुप समाज के गुरु माता मिनीमाता जी के नाम से लगाई जायेगी।क्योंकि मिनीमाता ने अपने राजनीतिक पद की परवाह ना कर समाज के हक अधिकार को पहली प्राथमिता देकर समाज मे ममता बिखेरी।
इसी प्रकार गुरु घासीदास जयंती के शुरुआत कर्ता मंत्री दादा नकुल देव ढीढी जी पुण्यतिथि 14 अगस्त को सतनामी मुक्ति केंद्र के नेतृत्व में आयोजित तुमगांव के दादा नकुल देव ढीढी जी के स्टैच्यू के पास वृक्षारोपण मे संयुक्त रुप से शामिल होकर सहभागिता निभाने का निर्णय लिया गया।
बैठक मे बलौदाबाजार आगजनी कांड में जिला के कुछ निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी पर चर्चा उपरांत प्रगतिशील छत्तीसगढ सतनामी समाज व समाज के अधिवक्ताओं एवं सभी संगठन समिति के संयुक्त बैनर में प्रदेश स्तर पर लिए गये निर्णयों के अनुसार जिला मे पालन करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में जिला, ब्लॉक व अठगंवा कमेटी के पदाधिकारी गण शामिल हुए।