बसना/ ज्ञात हो डॉ रवि धर किडनी एवं डायलिसिस रोग विशेषज्ञ हैं, जो डायलिसिस के मरीज, किडनी की समस्याएं, हाई बीपी,शुगर, किडनी के इन्फेक्शन,शरीर में सूजन, यूरिन में प्रोटीन आना, किडनी ट्रांसप्लांट इत्यादि के जांच परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे।
साथ ही साथ यूरो सर्जन डॉक्टर तुषार दानी जो कि किडनी पेशाब नली एवं पेशाब थैली की पथरी, मूत्र मार्ग में रुकावट, प्रोस्टेट,पेशाब में जलन बार बार पेशाब होना, स्ट्रिक्चर खतना इत्यादि बीमारियों की जांच परामर्श एवं ऑपरेशन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
ऑपरेशन के इच्छुक मरिज दिनांक 14 नवंबर को शाम 5:00 बजे तक अस्पताल में आकर भर्ती हुए। राशन कार्ड आयुष्मान कार्ड एवं बीजू कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। सभी प्रकार की अत्याधुनिक जांच जैसे सीटी स्कैन,सोनोग्राफी, एक्स-रे, खून एवं पेशाब की जांच उपलब्ध है।
संपर्क -7773086100,9039645760