ग्राम सरगतोरा में जय माँ सरारी क्रिकेट क्लब के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन


झलप।ग्राम सरगतोरा में जय माँ सरारी क्रिकेट क्लब के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे समापन व पुरुस्कार वितरण समारोह में पहुंचे मुख्यअतिथि मुकेश यादव,उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत पिथौरा, अध्यक्ष  युगल किशोर यादव,सरपंच प्रतिनिधि, कसही बाहरा सोमकान्त यादव ,सालिक राम यादव,देशी लाल खड़िया,घनश्याम यादव,,बसन्त यादव,,मंचा सीन थे।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुकेश यादव ने कहा  खिलाड़ियों को खिलाड़ी छोटा नहीं होता, वह मेहनत कर छोटे स्तर से बड़े स्तर पहुंच सकता है, खेल शारिरिक व मानसिक विकास के लिए आवश्यक है,खेल के आयोजन से अन्य बच्चों को प्रेरणा मिलती है व युवा खेल के प्रति जागरूक हो रहे है।इस प्रकार के आयोजन प्रत्येक गांव में होना चाहिए।  इस आयोजन के लिए गाँव व आयोजक को बधाई । अध्यक्षता कर रहे युगल किशोर यादव  ने सभा को सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम का संचालन सोमकान्त यादव ने किया। इस कार्यक्रम प्रथम पुरुस्कार 12001,व शील्ड सोंनासिल्ली के टीम ने जीत का परचम लहराया।द्वितीय पुरुस्कार 7001,व शील्ड,पचपेड़ी की टीम,ने,तृतीय पुरुस्कार 5001 ,व शील्ड सरायपाली की टीम ने,चतुर्थ पुरुस्कार 3001,व शील्ड आयोजक टीम जय माँ सरारी क्रिकेट क्लब ने जीते। इनकेअलावा अन्य पुरुस्कार भी रखे गए थे।इस अवसर पर सोमकान्त यादव,घनश्याम यादव,सालिक राम यादव,देशी लाल खड़िया, बसन्त यादव,टेकलाल यादव (उपसरपंच),टिकेश्वर यादव(पंच),टीकाराम यादव यादों राम यादव ,रोहित पटेल,परस राम यादव,कुलेश्वर बरिहा,महासिग खड़िया,संतोष यादव, मनोज यादव,चंद्रकुमार पटेल,विनोद पटेल,सोहन दीवान, नीलकंठ ध्रुव, सहित बहुत से ग्रामीण उपस्थित थे।

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !