झलप। ग्राम सरगतोरा में मड़ई मेला का आयोजन, बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आत्माराम यादव अध्यक्ष नगर पंचायत पिथौरा थे ।व सभाध्यक्ष टेकलाल यादव उपसरपंच व विशेष अतिथिआकाश महंती वरिष्ठ काँग्रेसी नेता,टेकलाल साहू पार्षद प्रतिनिधि नगर पंचायत पिथौरा व,टेकलाल यादव उप सरपंच थे।कार्यकम को सम्बोधित करते हुए नगर पंचायत पिथौरा के अध्यक्ष आत्मा राम यादव ने कहा कि मड़ई मेला का त्योहार प्रत्येक गाँव में बड़े हर्ष के साथ मनाया जाता है, मड़ई मेंला का उत्सव, प्रत्येक गाँव की खुशयाली , भाई चारा ,सुख समृद्धि ,लिए मनाते है।
छत्तीसगढ़ में तीज त्यौहारो को पारंपरिक व सांस्कृतिक धरोहर मानते है।इस त्यौहार को बच्चे ,बड़े, बूढ़े धूमधाम से मनाया जाता है,एक दूसरे के साथ खुशिया बांट कर मड़ई मेला का आनंद लेते हैं।मड़ई मेला में सभी गांव वासी को बधाई और शुभकामनाएं दी,।कार्यक्रम को आकाश महंती वरिष्ठ कांग्रेसी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक गांव वासी तीज त्यौहारो को सहेज कर रखे,तीज त्यौहारों में मड़ई मेला का अलग महत्व है।व सोमकान्त यादव ने कहा कि मड़ई मेला अपने रिश्तेदारों व अपने सगे सम्बंधियो से मिलने का अवसर प्रदान करता है।खेती की फसल कटने ,व खलिहानो में फसल को रखने के बाद ,उनकी खुशी के लिए इस त्यौहार को मनाकर देवी देवताओं से सुख,समृद्धि, अच्छे स्वास्थ्य की कामना किया जाता है।
टेकलाल साहू पार्षद प्रतिनिधि ने भी सभा को सम्बोधित किया।कार्यक्रम का संचालन सोमकान्त यादव ने किया।इस अवसर पर कका भतीजा छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी का आयोजन गांव तरफ के किया गया।इस अवसर पर उप सरपंच टेकलाल यादव,सोमकान्त यादव,घनश्याम यादव,सालिक राम यादव, लाभो पटेल,विष्णु पटेल,घनश्याम पटेल,टीकाराम यादव,बसन्त यादव,रोहित पटेल,टिकेश्वर यादव ,हेमंत यादव,उदेराम पटेल,इंदल पटेल,कंस राम बरिहा,देसी लाल खड़िया,संतोष खड़िया,लोकनाथ पटेल,सुखनंदन पटेल,परस पटेल,नारायण बरिहा सुरेंद्र खड़िया,कांतो पटेलकुलेश्वर बरिहा,मालिक राम यादव सहित गांव व आस पास के कसही बाहरा, जामपाली, सोनासिल्ली के ग्रामीण जन की अपार भीड़ ने कार्यक्रम आनंद लिया।