गौरव ग्राम पंचायत बुन्देली में उपसरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए

 


जनपद पंचायत पिथौरा के गौरव ग्राम पंचायत बुन्देली में आज हुए उपसरपंच चुनाव में सर्वसम्मति से घनश्याम साहू को निर्विरोध उपसरपंच चुना गया। पंचायत के सभी पंचों ने एकमत होकर उनका समर्थन किया, जिससे यह निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ।




चुनाव में जीत के बाद घनश्याम साहू ने कहा, "यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि पूरे गांव की है। मैं अपने दायित्व को पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा और पंचायत के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा।"




निर्विरोध निर्वाचन पर नागरिकों में हर्ष का माहौल है। ग्रामवासियों ने उन्हें बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में पंचायत क्षेत्र का विकास नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा। समर्थकों और ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटी और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।


इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सचिव और सरपंच प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


निर्वाचन के पश्चात घनश्याम साहू ने सभी पंचों एवं प्रमुखों का हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !