पिथौरा। गौरव ग्राम पंचायत बुन्देली में आम सभा का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सब इंजीनियर हिमांशु पांडे ने की। सभा में सरपंच रविकांत निषाद सहित समस्त पंचगण और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आम सभा में सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था, और नालियों की समय-समय पर सफाई जैसे अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। पंचायत सदस्यों ने इन मुद्दों पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए जल्द से जल्द कार्य योजना बनाने पर जोर दिया।
इस सभा में उप सरपंच घनश्याम साहू, पंच किशोर सोनवानी, दशोदा महिलांग, धरम राज दीवान, रेशमा दीवान, मुकेश सिन्हा, राधिका निषाद, अल्का शर्मा, लक्ष्मी बाई रात्रे, टिकेश्वर दीवान, सिकंदर दीवान, कांति बाई दीवान, विष्णु सिन्हा, चांदनी प्रभाकर, जानकी कुर्रे, अभिजीत सिंह, उमेश्वरी बरिहा, प्रिया बाई बरिहा, मखियारिन बरिहा, तिभुवन बरिहा, रोजगार सहायक लक्ष्मी दीवान और आवास मित्र सहित समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।