बुंदेली। गौरव ग्राम बुन्देली में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा शनिवार को पूरे धार्मिक उत्साह, श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुई। ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी से पूरा गांव भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया।
रथ यात्रा की शुरुआत मंदिर प्रांगण से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद की गई। भगवान जगन्नाथ, बलराम और माताजी सुभद्रा को अलंकृत रथ में विराजमान कर जैसे ही यात्रा आरंभ हुई, पूरा गांव "जय जगन्नाथ" के उद्घोष से गूंज उठा। भजन-कीर्तन और बैंड-बाजों की मधुर ध्वनि के साथ रथ गांव की प्रमुख गलियों से होते हुए गंतव्य स्थल तक पहुँचा।
यात्रा मार्ग में ग्रामीणों ने जगह-जगह फूल वर्षा कर रथ का स्वागत किया। युवाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने पारंपरिक परिधान में भाग लेकर उत्सव को और भी रंगीन बना दिया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और झांकियों ने रथ यात्रा को विशेष आकर्षण प्रदान किया।
इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में ग्राम पंचायत के सरपंच रविकांत निषाद, उपसरपंच घनश्याम साहू, पंच किशोर सोनवानी सहित समस्त पंचगण एवं स्थानीय समिति की भूमिका सराहनीय रही। पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा, व्यवस्था और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया।
रथ यात्रा का समापन भगवान को विश्राम स्थल पर विराजमान कर भोग अर्पण और महाआरती के साथ हुआ। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
यह आयोजन जहां एक ओर धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, वहीं दूसरी ओर सामाजिक एकता, सहयोग और सांस्कृतिक चेतना का सशक्त उदाहरण भी प्रस्तुत कर गया।