16 अगस्त 2025 को एक निशुल्क चर्म एवं गुप्त रोग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर में वरिष्ठ चर्मरोग एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ डॉ. एन एस पत्तानिअपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे।
निशुल्क सेवाएँ:-
- चर्मरोग और गुप्त रोगों की जाँच और परामर्श
- दाद, खुजली, सफेद दाग, सोरायसिस, विटिलिगो, फंगल संक्रमण, बालों का झड़ना, नाखून में सफेदी, चमड़ी का काला होना, कुष्ठ रोग आदि का इलाज
स्थान:-अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना, जिला छत्तीसगढ़
तारीख:- 16 अगस्त 2025
संपर्क:- 9303623130,7773086100
सभी रोगियों से अनुरोध है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और निशुल्क परामर्श प्राप्त करें।