राज्योत्सव छत्तीसगढ़ : सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की झांकी में बच्चों की विशेष रुचि


छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा एक अनोखी पहल की गई है। विभाग द्वारा राजस्व परिसर में विभागीय प्रदर्शनी के डोम के सामने अत्याधुनिक टेलिस्कोप के माध्यम से सूर्य और चंद्रमा को 1500 गुना बड़ा लाइव दिखाया जा रहा है।

छात्रों की विशेष रुचि

स्कूल और महाविद्यालय के विद्यार्थियों की इस प्रदर्शनी में विशेष रुचि है। टेलिस्कोप के माध्यम से चंद्रमा की सतह को 1500 गुना बड़ी आकृति में देखकर विद्यार्थी रोमांचित हो रहे हैं। इंजीनियरिंग की छात्रा कुमारी आकृति शर्मा ने बताया कि इतना अत्यधिक टेलीस्कोप के माध्यम से चंद्रमा को देखना बहुत ही रोमांचकारी है। आकृति शर्मा ने कहा कि बचपन से ही सूर्य और चंद्रमा के प्रति विशेष रुचि रही है। इस टेलिस्कोप के माध्यम से चंद्रमा को बहुत करीब से देख पा रही हैं। चंद्रमा और सूर्य को 1500 गुना बड़ा देखना राज्योत्सव को अविस्मरणीय बना दिया है। उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !