खल्लारी मंदिर घूमने आए श्रद्धालु का मोटरसाइकिल पार खल्लारी पुलिस की सक्रियता से 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

सोमनाथ टोंडेकर महासमुंद:- खल्लारी में दिनांक 13/12/18 को प्रार्थी आनंद राम यादव निवासी कछारडीह ,पटेवा द्वारा 12/12/18 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपनी नई मोटरसाइकिल खल्लारी मन्दिर के पास से चोरी कर लेने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी,  जिस पर खल्लारी थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी के निर्देश पर  स्टाफ द्वारा तत्काल पतासाजी प्रारंभ किया गया, आज दिनांक 14/12/18 को ग्राम मोहन्दी के डिगेश ध्रुव पिता कामसिंग 25 वर्ष  के कब्जे से प्रार्थी की मोटरसाइकिल नई  hero hf delux  को बरामद किया गया जिसे धारा 379 के तहत आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।सम्पूर्ण कारवाही में प्रधान आर.अवधराम गोयल राजेश मिश्रा आर. प्रमोद धुरूव पारस पैकरा ,त्रिनाथ प्रधान, कमल साहू का सराहनीय योगदान रहा।



ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !