कांग्रेस विधायक दल की बुधवार देर रात तक चली बैठक-रायशुमारी के बाद विधायकों ने फैसला राहुल गांधी पर छोड़ दिया, सीएम चयन के लिए दिल्ली से आए पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी विधायकों से रायशुमारी के बाद कहा कि हाईकमान पर फैसला छोड़ने के प्रस्ताव को विधायकों ने पास कर दिया...बैठक के बाद श्री खड़गे ने विधायकों से वन टू वन बात करने का सिलसिला भी शुरू किया। गुरुवार सुबह वे दिल्ली जाएंगे और अपनी रिपोर्ट राहुल गांधी को सौंपेंगे।
राहुल गांधी का फैसला
इन विधायकों को कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने जीत के लिए बधाई दी। बैठक में मुख्यमंत्री चयन के संबंध में कांग्रेस के आब्जर्वर मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी विधायकों से उनकी राय जानने का प्रयास किया। रायसुमारी में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी मौजूद रहे। इस पद की दाैड़ में प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष रहे टीएस सिंहदेव, डा. चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू प्रमुख दावेदार हैं। खबर है, डा. चरणदास महंत ने सीएम का फैसला राहुल गांधी पर छोड़ने का प्रस्ताव रखा, जिसका शिव डहरिया ने समर्थन किया। उसके बाद सभी विधायकों ने इस पर सहमति जताई.
श्री खड़गे गुरुवार को विधायक दल की बैठक के निर्णय से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अवगत करा देंगे। दिल्ली से राहुल गांधी मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे। उसके बाद राज्यपाल को दावा पेश किया जाएगा। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी को छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री बनाने की जल्दी इसलिए है कि सरकार के गठन के बाद नई सरकार को सबसे पहले राज्य के किसानों की कर्ज माफी की घोषणा का क्रियान्वयन करना है। सारी प्रक्रिया को जल्दी करने के लिए सबसे पहले मुख्यमंत्री का चयन, कैबिनेट की घोषणा आवश्यक होगी....

होटल में लगी भीड़ जिस समय निजी होटल में खड़गे विधायकों की बैठक ले रहे थे, बाहर जबर्दस्त भीड़ थी। कांग्रेस के पदाधिकारी, नेताओं को भी सीएम के संभावित चेहरे को जानने की उत्सुकता थी। इस दौरान यदाकदा नारेबाजी भी होती रही मध्यप्रदेश में आज ऐलान, कल शपथ भोपाल। ठीक 15 साल बाद। बिखरी कांग्रेस को समेटकर भाजपा से सत्ता छीनना इतना आसान नहीं था। पर, निर्बल पड़ने और खत्म तक हो जाने का ठप्पा झेलती कांग्रेस ने यह कर दिखाया। ठीक 10 घंटे बाद बुधवार को कांग्रेस ने राज्यपाल को समर्थन का पत्र सौंप दिया...
अब मुख्यमंत्री का ऐलान राहुल गाधी करेंगे। शाम 4 बजे पीसीसी में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक एके एंटनी की मौजूदगी में सीएम पद के लिए नाम तय करने का अधिकार आलाकमान यानी राहुल गांधी को सौंप दिया गया। यह प्रस्ताव लेकर एंटनी दिल्ली पहुंच गए। गुरुवार को नाम का ऐलान हो जाएगा और शुक्रवार को शपथ। शपथ समारोह खुले मैदान में रखा जा सकता है....
व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें