जुआ एक्ट कार्यवाही कर थाना सराईपाली 6200 रुपए जप्त
Editor -
छत्तीसगढ़ सेवा
दिसंबर 13, 2018
तेजराम पटेल महासमुन्द:-श्रीमान पुलिस अधीक्षक महासमुन्द के निर्देशन पर क्राइम ब्रांच प्रभारी परेश पांडेय एवं टीम की सक्रियता से आज इस्लाम मोहल्ला के भट्टी पारा चौक मे अवैध रूप गुल जुआ खेलते हुए 1मज़हर खान पिता ज्ञासु खान उम्र 24साल सा0 ताजनगर थाना सराईपाली,2मोहन कुजूर पिता शत्रुघन कुजूर उम्र 28साल सा0ताजनगर थाना सराईपाली जिला महासमुंद, 3 श्यामलाल जाटवर पिता भगवान दास जाटवर उम्र 42 वर्ष सा0 नवरंगपुर थाना सराईपाली को पकड़ कर फड़ से 6200 रुपए जप्त कर धारा 4(क) जुआ एक्ट कार्यवाही कर थाना सराईपाली के सुपर्द किया गया।