3 आरोपियों के कब्जे से कुल 48 किलो गांजा, एक कार, 03 नग मोबाईल, 2,500 नगदी जुमला कीमती 5,00,000 रूपयें को जप्त




तेजराम पटेल महासमुंद:-राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से अवैध गांजे की परिवहन करने की सूचना पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह को मिल रही थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। टीम मुखबीर लगाकर गांजा परिवहन को रोकने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग में संदिग्ध वाहनों पर नजर रखकर घोड़ारी ब्रिज पर वाहनों चेकिंग किया जा रहा था कि सरायपाली की ओर से एक वाहन क्रमांक CG 04 LM 9606 टाटा जेस्ट तेजरफ्तार आ रही थी। क्राईम ब्राचं की टीम द्वारा वाहन को रोककर तलाशी ली प्राथमिक दृष्टि में वाहन में कुछ नजर नही आ रहा था किन्तु वाहन की बारिकी से चेक कर डिक्की खोला गया तो देख की भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ है। 

क्राईम ब्राचं की टीम वाहन में बैठे करीम खान पिता वसीम खान वार्ड नं. 35 दुर्गानगर थाना उरला जिला रायपुर, ऐकाश विश्वकर्मा पिता स्व. जगदीश विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष सा. वार्ड नं. 35 दुर्गानगर थाना उरला जिला रायपुर, प्रभजोद सिंग पिता हरपाल ंिसंग उम्र 24 वर्ष सा. कबीर नगर थाना कबीर नगर जिला रायपुर को मौके पर गिरफ्तार कर वाहन में रखे अवैध मादक पदार्थ गांजा को वाहन सहित कब्जें में लेकर काईम ब्राचं ला गया है।वाहन में कुल 49 पैकेट अवैध मादक पदार्थ भरा हुुआ था। जिसकी वजनी 48 किग्रा0 तथा कीमती 2,50,000 रूपयें आंकि गई

आरोपियों से पूछताछ करने पर बताये कि गांजा को रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में खपाने हेतु ले जा रहे थे। आरोपियों के कब्जे से कुल 48 किलो ग्राम गांजा, एक कार, 03 नग मोबाईल, 2,500 नगदी जुमला कीमती 5,00,000 रूपयें को जप्त कर धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट की तहत् कार्यवाही की गई। 




यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री वेदव्रत सिरमौर एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद श्री नारद कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच प्रभारी परेश पाण्डेय, सायबर प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सउनि0 विकास शर्मा, टीकाराम सारथी, नवधाराम खाण्डेकर प्रआर0 प्रकाश नंद, सुधीर सिंह, मिनेश सिंह आर0 विरेन्द्र नेताम, कामता आवड़े, पंकज शर्मा, चम्पलेश सिंह, छत्रपाल सिन्हा, अजय जांगड़े, रवि यादव लाला कुर्रे द्वारा की गई।


व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

न्यूज़ एवं विज्ञापन के लिए हमें संपर्क करें
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !