जानें कैसा बीतने वाला है आज का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल
दिसंबर 17, 2018
2. वृष राशिफल / Tauras Horoscope Today : बीटेक तथा एम बी ए के स्टूडेंट्स अपने करियर में सफलता से प्रसन्न रहेंगे। बैंकिंग और मीडिया जॉब में छोटी छोटी बातों का तनाव बना रहेगा। उच्चाधिकारी का सहयोग प्राप्त होगा। हेल्थ से कष्ट संभव रहेगा। लव लाइफ विवाह की परिणती की तरफ जा रही है। नीला रंग शुभ है। गो माता को गुड़ खिलाएं। श्री सूक्त का पाठ लाभकारी है।
Tags