थाना सांकरा के कब्ज़े से 4 किलो 50 ग्राम गांजा एक मोटर सायकल में अवैध रूप से परिवहन करते गिरफ्तार

थाना सांकरा के कब्ज़े से

सुभाष पटेल:-थाना सांकरा में आज दिनांक 7.1.19 को मुखबीर सुचना मिलने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद के निर्देशन पर थाना सांकरा स्टाफ थाना प्रभारी निरी. वीणा यादव के हमराह asi संतोष कोमरा, आर. 409 यूचंद बंशे, 423 प्यारेलाल साहू, 100 मोतीराम पैकरा, 693 रोशन सेठ द्वारा अवैध गांजा रेड कार्यवाही कर आरोपी 1. बसुदेव सांडे,2. अनिल सिदार साकिनान ढोढरकसा थाना सांकरा के कब्ज़े से 4 किलो 50 ग्राम गांजा एक मोटर सायकल में अवैध रूप से परिवहन करते गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 20(ख) ndps act के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज गया
ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !