![]() |
24 घंटे के भीतर तीन |
टेकराम निर्मलकर:-पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वेद व्रत सिरमौर के मार्गदर्शन एवं श्रीमान एसडीओपी सराईपाली श्री राजीव शर्मा दिशा निर्देशन पर थाना
सरायपाली पुलिस की टीम गठित कर आरोपी उसे पता तलाश हेतू रवाना किया गया प्रार्थी राहुल अग्रवाल पिता श्यामलाल अग्रवाल उम्र 27 साल शौकीन मेन रोड महल पारा सराईपाली थाना सरायपाली जिसको तीन नकाबपोश आरोपियों द्वारा किडनैप करने की तथा घटना को अंजाम देने की कोशिश किया गया जिसके हाथ में एक रिवाल्वर जिसमें 2 गोली फायर किया गया जिसमें से एक गोली उसके हाथ से होकर निकल गई तथा प्रार्थी राहुल अग्रवाल के द्वारा बीच-बचाव करने पर तीनों नकाबपोश भाग खड़े हुए जिसकी सूचना पर मौके पर शरीफ पाली पुलिस तत्काल पहुंची तथा रात भर आरोपियों का पता तलाश किया
आखिरकार आरोपी राकेश बंसल को हिरासत में लिया गया साथ ही उनके दो अन्य साथी को सारंगढ़ रायगढ़ जिला जाके उनके घर से गिरफ्तार किया आरोपियों के कब्जे से एक से 1 एक पिस्टल 7.65 एमएम जप्त किया गया साथ ही 10 राउंड और दो खाली खोखा एवं घटना को अंजाम देने वाली मोटरसाइकिल को जप्त कर सराईपाली पुलिस के द्वारा पकड़ा गया आरोपियों के खिलाफ धारा 307,34,120 B,511 ipc ,25,27,आर्म एक्टसंपूर्ण कार्यवाही में सराईपाली थाना प्रभारी प्रदीप मींस, उप निरीक्षक योगेश कुमार सोनी, उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण साव, प्रधान आरक्षक ललित चंद्राकर, आरक्षक कामता आवड़े, दिलीप पटेल राजकुमार रात रे गाना राम कुर्रे डिग्री लाल नंद का प्रमुख योगदान रहा