JOBS 10 PASS बसना ,सराईपाली , पिथौरा,बागबाहरा के आवेदक कर सकते हैं आवदेन


एस आई एस इंडिया  लिमिटेड ने  रोजगारित 10 वी पास  व्यक्तियों के लिए सुरक्षा गार्ड की पद निकली है पद निकाली है.  अभ्यार्थी जो इसमें जो जाने की इच्छुक हैं जो बसना ,सराईपाली ,पिथौरा या बागबाहरा या महासमुंद जिले से हैं वो ही सिर्फ इसमें भाग ले सकते हैं। आवेदन  जानकारी के लिए निचे प्रारूप का अध्ययन करें।
आवेदित पद का नाम 
सुरक्षा जवान -300 पद 
  • कुल पदों की संख्या -300 पद 
  • आवेदन प्रक्रिया -अपने नजदीक जनपद पंचायत में सम्बंधित दिनांक में संपर्क करें। 
  • मासिक वेतन -10,000 रूपये प्रतिमाह से 15000 रुपय्ये प्रतिमाह पोस्टिंग के आधार पर राज्य सर्कार के न्यूनतम वेतन अदीनियम के अनुसार एवं योग्यता के अनुसार अन्य  अतिरिक्त देय होगा ,वेतनमान संबंधी अधिक जानकारी के विभागीय विज्ञापन का अवलोकन  करें।
      जनपद पंचायत     दिनांक 

बागबाहरा -15-01-2019
पिथोरा       16-01-2019
बसना         17-01-2019
सराईपाली   18-01-2019
महासमुंद     19-01-2019
  1. नोट -सभी अभियार्थी कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं
  2. योग्यता एवं अनुभव इस विभाग में आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम शेक्षणिक  योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्था /बोर्ड /विश्वविद्यालय से /10 वीं पास सम्बंधित विषय में आवश्यक उपलब्ध प्रमाण पत्र अथवा समकक्ष होना चाहिए। योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें। अधिक जानकारी के लिए नजदीक जनपद पंचायत में संपर्क करें।
  3. आवेदन करने हेतु शुभ मुहूर्त 
  4. विभाग को आवेदन करने की प्रारंभिक तिथी  = 15 जनवरी  2019
  5. विभाग को आवेदन करने की अंतिम तिथी  = 19 जनवरी  2019 
  6. निर्धारित आयु विभाग में आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है।  आयु संबंधी अधिक जानकारी के लिए आप विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।
  7. आवश्यक दस्तावेज आवेदक का आधार कार्ड, EMAIL -ID ,समस्त अंकसूची की हार्ड कॉपी ,जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र ,बोनस अंक प्रमाण पत्र ,आपका अनुभव प्रमाण पत्र ,पासपोर्ट फोटो एवं जाति,निवास प्रमाण पत्र।
  8. आवेदक की चयन प्रक्रियाअभ्यार्थी के चयन हेतु विभाग द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर आवेदक को दस्तावेज /सत्यापन /समूह चर्चा /लिखित परीक्षा /मेडिकल में जांच एवं प्रदर्शन के बाद ही चयन किया जायेगा।  जो उम्मीदवार इस परीक्षा में चयन होगा उनको ईमेल /फ़ोन कॉल /पंजीकृत डॉक /विभागीय वेबसाइट के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा। 
  9. आवेदक हेतु आवश्यक निर्देश सभी आवेदकों  से अनुरोध  है  की  आवेदन करने से पहले अपने समझ से काम लेवें एवं  विभागीय विज्ञापन का पूर्ण अवलोकन करें।
  10. सूचना एवं निवेदन मेरे प्यारे मित्रों ,भाइयों एवं बहनों  आप सभी से निवेदन है की इस जॉब को अधिक से अधिक शेयर करें। अगर यह जॉब आपके लिए सार्थक सिद्ध नहीं होता है तो आप दूसरों को शेयर करें यार क्या पता किसी और की जिंदगी बन जाये। 
ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !