राष्ट्रीय गरिमा यात्रा पिथौरा पहुंची क्षेत्रवासियों को महिला एवं बच्चों पर होने वाले यौन उत्पीड़न की समाप्ति को लेकर दिया उपदेश


 
पिथौरा-  गुरु तेग बहादुर सभा हाल मे जन जागृति केंद्र लाखा गढ़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश निषाद अध्यक्षता विकास खंड शिक्षा अधिकारी केके ठाकुर विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी . बीआर सी एफ ए नन्द प्रेस क्लब अध्यक्ष  रजिंदर खनूजा साहित्यकार प्रवीण प्रवाह सिख समाज अध्यक्ष जगजीत माता अग्रवाल समाज अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल  गुणवती निषाद पंडित भागीरथी दुबे  समाजसेवी नरेंद्र सेन मंचासीन थेकार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश निषाद ने कहा कि महिला एवं बच्चों पर होने वाले यौन उत्पीड़न बहुत ही गंभीर समस्या है जिसका तत्काल निराकरण की आवश्यकता है
 
 हमारे आस पास एवं समाज में बड़े पैमाने पर होने वाली महिला व बाल हिंसा के खिलाफ हमें चुप्पी तोड़नी होगी और पीड़ितों को दोषी ठहराने में हम सबको मिलकर सख्त कदम उठाने होंगे तभी हम इस गंभीर समस्या से निजात पा सकते हैं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने गरिमा यात्रा के आयोजकों को सामाजिक चेतना जगाने के लिए बधाई देते हुए कहा कि लगातार समाज में बढ़ रहे महिला एवं बाल अत्याचार के खिलाफ हम सब को आगे आना होगा हाल ही में मी टू के माध्यम से  जब एक महिला ने उसके ऊपर हुए शोषण को जाहिर करने कि हिम्मत जुटाइ तो उसके बाद ऐसी सैकड़ों घटनाएं और नाम सामने आने लगे जिसमें  बड़े-बड़े सफेदपोश नामी गिरामी लोगों के नाम सामने आए निश्चित तौर पर  प्रताड़ित  महिलाओं के साथ साथ उनके परिवार समाज व गांव को भी कंधे से कंधा मिलाकर इस अभियान से जुड़ना चाहिए और समाज के इस बुराई को समाप्त करने में आम भूमिका निभानी होगी | 
 
साहित्यकार  प्रवीण प्रवाह  ने कविता के माध्यम से समाज में घटित हो रही ऐसी घटनाओं को रोकने जोर दिया विकास खंड शिक्षा अधिकारी केके ठाकुर बीआरसी एफए नन्द  पंडित भागीरथी दुबे ने भी इस यात्रा की सराहना करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित जनों से इस अभियान में जोड़ महिला एवं बच्चों के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न के खिलाफ अलख जगाने की  अपील की कार्यक्रम का संचालन जयपाल देवड़ा आभार प्रदर्शन समाजसेवी नरेंद्र सेन ने किया कार्यक्रम में पीड़िता ममता कंवर उज्जैन व  रामसभा कर्मा एमपी ने अपने ऊपर घटित उत्पीड़न से उपस्थित लोगों को अवगत कराया यात्रा के उद्देश्य के बारे में सविस्तार अंकिता शाह ने प्रकाश डाला।  
 
कार्यक्रम में मुख्य रूप  से मंजू गारड़ियां  वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलवंत खनूजा अरविंदर छाबड़ा काशीराम शर्मा श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष मनोहर साहू साहित्यकार उमेश दीक्षित  आंचल गार्डया पत्रकार नंदकिशोर अग्रवाल  आनंद अग्रवाल राजेश बंसल जसवीर अजमानी गोपाल पांडे चरणदीप आजमानी सुरेंद्र पांडे  राजेंद्र मेवाडा विक्रम बरौलिया रेखा मालवीय अंकिता शाह सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ जन उप
Tags
ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !