महासमुन्द :-गौरखेड़ा के जंगल में 52 पत्तियों से सजने वाले जुआ के फड़ में साधारण लकड़हारे / ग्रामीण की वेशभूषा में पहुचकर कोतवाली पुलिस एवं साइबर सेल ने 9 जुआड़ियों से लगभग 23000 रुपये बरामद किया।
गौरखेड़ा के जंगल मे पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह की शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग व्यवस्थित एवम संगठित रूप से जुआं का फड़ सजा रहे थे उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जुआं के फड़ पर पहुचने वाले रास्तों में जुआड़ियान ने चारों ओर से वॉचर लगा रखा है जो जुआड़ियों के अलावा किसी और के पहुचने पर तुरंत ही सूचना दे देते थे जिससे जुआड़ियान फड़ छोड़ कर भाग जाते थे कोतवाली पुलिस एवं साइबर सेल ने साधारण ग्रामीण एवम लकड़हारे की वेषभूषा में लकड़ का गठ्ठा और टंगिया लेकर जुआं के फड़ तक पहुचकर घेराबंदी कर जुऐं का फड़ सजाने वाले युवा नेता आवेज खान नवाब अहमद खान 35 वर्ष, जावेद खान पिता नवाब अहमद खान 40 वर्ष,चैन सिंह पिता नारायण सिंह 20 वर्ष, विक्रम निषाद पिता लल्ला निषाद 25 वर्ष,गेन्दूलाल बंजारे पिता गयालाल बंजारे 49 वर्ष संतोष प्रजापति पिता रामबाबू 25 वर्ष,देवसिंह पिता खिलावन 40वर्ष रवि पिता आकाश 25 वर्ष,योगेश पिता घनश्याम चंद्राकर 28 वर्ष के कब्जे एवम फड़ से 22700 रुपये नगद ताश के 52 पत्ते जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर निर्देशन में कोतवाली प्रभारी कमला पुषाम उनि परेश पांडेय , साइबर सेल प्रभारी उनि संजय सिंह राजपूत उनि आशीष कंसारी सउनि विकाश शर्मा सउनि नागेन्द्र दुबे आर शुभम पांडेय रवि यादव आदि के द्वारा की गई।

