65 वीं बटालियन के तत्वाधान में सिविक एक्शन......................कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

कोमाखान:-ग्राम पलसीपानी में सी आर पी एफ की जी/ 65 वीं बटालियन के तत्वाधान में सिविक एक्शन व कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। मंगलवार को कमाण्डेन्ट 65 बटालियन डी एन यादव, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, डिप्टी कमाण्डेन्ट एस एस चौहान, डॉ जॉन रेड्डी, सहा. कमाण्डेन्ट पुष्कर सिंह बड़वाल के आतिथ्य में संपन्न हुआ। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कमाण्डेन्ट यादव सिविक एक्शन के बारे में बताया कि कुछ लोग है जो यहां का विकास नही चाहते है, उनकी बहकावें में न आए,, हम आपकी मदद के लिए है, बिना आपके सहयोग से हम भी अकेले है।
आप भटके हुए लोंगो को समझाए, आपको बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और माहौल मिले ये आपका हक है, इस हक से कौन वंचित कर रहा है, इसे समझे। आपके हक के लिए शासन प्रशासन हमेशा तैयार हैं। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा कि किसी भी कार्य को संपन्न करने के लिए आपसी तालमेल की आवश्यकता होती है। उसी प्रकार जवानों और ग्रामीणों के आपसी सहयोग से काफी हद तक अपराध को रोका जा सकता है। पुलिस की वर्दी से बुरे काम करने वाले डरते है, आप लोग अच्छे है पुलिस के मित्र हैं। आम ग्रामीणों से पुलिस का सीधा संबन्ध स्थापित हो सके और बिना किसी भय के जवानों से रूबरू हो।
इस अवसर पर सिविक एक्शन में शामिल ग्रामीणों को सिंटेक्स, पानी के लिए बर्तन, कम्बल, क्रिकेट सामग्री, साड़ी, बच्चों को ड्रेस, ट्रैकसूट, फावड़ा धमेला, फुटबॉल, व्हालीबाल की किट, कैरम बोर्ड, किसानों को स्प्रे मशीन, सभी टीमो को किट प्रदान किया गया। मंगलवार को सिविक एक्शन के साथ कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हुआ। इस अवसर पर कसेकेरा व कोसमर्रा स्कूल की छात्रों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी। पुरे साज सज्जा के साथ बच्चों के द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुति को देखकर अतिथियों द्वारा नगद राशि प्रदान की गई। कबड्डी प्रतियोगिता के भालुकोना व बिछला दादर के मध्य फायनल मैच सम्पन्न हुआ।
इस फायनल मुकाबले में बिछला दादर की टीम जीत दर्ज की। इस प्रतियोगिता का विजेता बिछला दादर को इनाम में नकद राशि व प्रतीक चिन्ह तथा भालुकोना को द्वितीय पुरस्कार के रूप में नकद राशि व प्रतीक चिन्ह भेंट दिया गया। इसके अलावा महिला टीमों को किट प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी टीम के साथ ग्रामीणों के लिये टुहलु पुलिस ने भोजन की व्यवस्था की। सिविक एक्शन के तहत पलसीपानी में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
इस स्वास्थ्य परीक्षण में खैरटकला, शिकारी पारा, सरगी डीही, टेका, टुहलू, भलेसर, पलसीपानी, कोसमर्रा, कछारडीही सहित आसपास के ग्रामीणों ने अपना जाँच कराया, शिविर में आये ग्रामीणों को जाँच के साथ निशुल्क दवाइयां भी बांटी गई। इस कार्य में डॉ जॉन रेड्डी सीआरपीएफ व स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरे समय सहयोग किये।
इस आयोजन में दीपेश जायसवाल थाना प्रभारी कोमाखान, पीपी तिर्की चौकी प्रभारी, सुभाष, अमरदीप, मुकेश, मनोज, संजीव मिश्रा, अनिल तोमर, जोगेंद्र सिंह ठाकुर, यादराम चक्रधारी, दानवीर ठाकुर, विनोद निषाद सहित सीआरपीएफ व पुलिस के जवान के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे रहे। इस अवसर पर आये अतिथियों व ग्रामीणों का आभार प्रदर्शन सहा. कमाण्डेन्ट पुष्कर सिंह बड़वाल ने किया। मंच संचालन नितिन जैन ने किया।
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !