थाना सांकरा की कार्यवाही अवैध रूप से गांजा परिवहन उड़ीसा से भगत देवरी 6 किलो गांजा बरामद

महासमुन्द :-श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय वेदव्रत सिरमौर पिथौरा एसडीओपी के डी पटेल सर पिथौरा  दिशा निर्देश पर थाना साकरा में  थाना प्रभारी निरीक्षक वीणा यादव को मुखबिर से सूचना मिला की एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से अवैध रूप से गांजा परिवहन उड़ीसा से भगत देवरी की ओर आ रही है की सूचना मिलने पर हमराह स्टाप प्रधान आरक्षक चितरंजन साहू आरक्षक प्यारे लाल साहू , कृष्णा यादव , रोशन सेठ , सुरज निराला व गवाहों के रवाना हुआ कटंगतराई के पास एक व्यक्ति मोटरसाइकिल मोटरसाइकिल से एक सफेद बोरी रखा था जिसे  रोककर तलाशी लिया गया जिसमें 6 किलो गांजा बरामद किया गया अपना नाम विजय सिदार पिता स्वर्गीय मसत सिदार उम्र 45 साल साकिन ढोढरकसा थाना साकरा को  गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड पर जेल भेजा गया

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !