हिस्ट्री केमिस्ट्री बड़ी बेवफ़ा सुबह को रटो शाम को ख़फ़ा ,बोर्ड के स्टूडेंट हो जाये होशियार ...

चंद्रशेखर प्रभाकर:-बोर्ड परीक्षा आ चुकी ऐसे में हर बच्चे पर पढाई का टेंशन होता है साथ ही बच्चों से  पेरेंट्स की 100 प्रतिशत रिज़ल्ट की उम्मीदें भी होती है सबसे पहले तो पेरेंट्स को बच्चो पर दवाब नहीं बनाना चाहिए और अपने बच्चों की तुलना किसी के बच्चों से नहीं करनी चाहिए क्यों हर एक बच्चा अपने आप में स्पेशल होता है इसके साथ ही जो विद्यार्थी एग्जाम दे रहे है उन्हें भी कुछ सावधानियां बरतनी होंगी अपने व्यव्हार को लेकर पढाई के तरीक़े को लेकर

तो आइये जानते है कुछ खास टिप्स 

1. कन्टेन्ट रखे हमेशा याद 

साथ जो भी स्टूडेंट अच्छा नंबर लाना चाहते है उहने सबसे पहले अपने सिलेबस की जानकारी होना बेहद ज़रूरी है तभी वो सिलेबस से सम्बंधित पढाई कर सकेंगे 

2.कभी ना करे ख़ुद की तुलना 

स्टूडेंट जो की चाहते है अच्छा नंबर आये उन्हें ख़ुद की तुलना कभी किसी से नहीं करनी चाहिए क्यों जो पढाई की है वैसा नंबर आया तो तुलना कैसी 

ध्यान केन्द्रित करना सबसे ज़रुरी

पढाई करते समय सबसे ज्यादा ज़रुरी ध्यान को केन्द्रित करना है नहीं तो 4 घंटे पढ़ ले फिर भी कुछ समझ नहीं आने वाला 

वक़्त का सही इस्तेमाल

वक़्त का सही इस्तेमाल हर काम के लिए महत्वपूर्ण है और सबसे ज़्यादा वक़्त की कीमत एक स्टूडेंट को होनी चाहिए तभी वो कुछ कर सकता है 

छोटी छोटी पर मोटी बातें 

खाने का रखे उचित ख्याल सुबह के समय मेंटल प्रिपेयरनेस वाले सब्जेक्ट पढ़ें. क्योंकि वह लंबे समय तक आपको याद रहेंगे.
मेथ्स, फिजिक्स,केमिस्ट्री पर ज़्यादा से ज़्यादा फोकस करे
क्योंकी कहा गया है ना  हिस्ट्री केमिस्ट्री बड़ी बेवफ़ा सुबह को रटो शाम को ख़फ़ा 
12 घंटों में कम से कम 8 घंटे पढ़ाई को दें. क्योंकि एक यही तरीका है जिसकी मदद से आप अच्छेफ़ नंबर ला सकते हैं.जो सब्जेक्ट पहले पढ़ने हैं, उनको लेकर समय मनैज करें, लेकिन हिंदी और अंग्रेजी पढ़ना बिल्कुल भी न भूलें क्योंकि एक यही सब्जेक्ट है जो आपकी पर्सेंटेज बढ़ाते हैं और हर एग्जाम में आते हैं. 
ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !