महासमुंद। जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र में यूपी नंबर की एक कार से 10-9 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ है। इसकी पुष्टि थाना खल्लारी प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ने की।
उन्होंने बताया कि खल्लारी के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के नंबर प्लेट वाली कार से 10 करोड़ 90 लाख रुपए पकड़ा।आरोपियों ने बैक सीट में रुपए को छिपाकर रखा था।
खल्लारी थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस ने संदेह के आधार पर उत्तर प्रदेश के नंबर प्लेट वाली कार यूपी-80 ईक्यू-9681 को रुकवाकर चेकिंग की। इसमें कार की सीट के पीछे छिपाकर रख गए रुपए मिले।
वाहन में चार लोग सवार थे, जिनमें तीन पुरुष और एक महिला हैं। कार कटक, ओडिसा से आगरा, उत्तर प्रदेश जा रही थी। पुलिस की जांच जारी है। पुलिस का दावा है कि पूछताछ के बाद कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।