रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका का वितरण
नहीं किया जाएगा। यानी इस वर्ष 2019 से तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण
पादुका नहीं मिलेगी। छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री मो. अकबर ने विधानसभा में
एक अतारांकित सवाल के जवाब में सदन को उक्त जानकारी दी। विधानसभा में आज
भाजपा विधायक ने चरण पादुका योजना के निरस्त करने संबंधी सवाल किया था।
आपको बता दें कि पिछले वर्ष 14 अप्रैल 2018 को छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम के दौरान महिला को चप्पल पहनाई थी। उन्होंने चरण
पादुका योजना के तहत महिला को चप्पल भेंट की। आदिवासियों को जंगल में जाने
के दौरान कोई समस्या न हो इसके लिए इस योजना को लागू किया गया था। आदिवासी
तेंदूपत्तों को इक_ा करने के लिए ऊबड़-खाबड़ जंगलों में जाते हैं इस दौरान
उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। भीमराव आंबेडकर जयंती के
मौके पर एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने आदिवासी महिला को अपने हाथ
से चप्पलें पहनाईं थी।